ब्यूरो चीफ इमरान खान
टॉप ऑफ़ द लखनऊ समाचार सेवा
जेल में बन्द अकील अंसारी पर कई हत्याओ का मुकदमा दर्ज है सूत्रों की माने तो जेल में रहते हुए ही अकील अंसारी का गैंग राजधानी में सक्रिय है अवैध वसूली हत्या डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है एसएसपी लख़नऊ कलानिधि नैथानी की अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही,अकील अंसारी व उसके गुर्गों पर गैंगस्टर की कार्यवाही
आज दिनांक 25/09/2019 को एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध ठाकुरगंज पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये अकील अंसारी व उसके गुर्गे रिज़वान,अजयपाल शकील मंसूरी, फ़ारूख व अभय वर्मा पर हुयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही
साथ ही एसएसपी ने कहा है कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ज़ीरो टोलरेंस की नीति जारी रहेगी साथ ही यह भी चेताया है किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नही जाएँगे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी राजधानी लगातर हुई हत्या य घायल हुए व्यक्तियों को जो गोलिया लगी व साडी 30 की पिस्टल की है अपराधियो का मन पसंद हतियार बना 30 की पिस्टल जो की पड़ोस के देशों से आराम से मिल जाती है शूटरो को ये अच्छी तरह से मालूम है कि हत्या करने के बाद भी अगर गिरफ्तारी होती है तो कुछ ही दिनों में जेल से छूट जायगे इसी वजह से अपराधियो के दिल से पुलिस ख़ौफ़ ख़त्म होता जा रहा है इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इन शूटरो के खिलाफ कोई भी गवाई देने को तैयार नही होता है
सुपारी किलरो पर एसएसपी लखनऊ ने की गुण्डाएक्ट की कार्यवाही