8 एक्सयूवी  गाड़िया चोरी का एसएसपी ने 24 घण्टे में किया खुलासा 


ब्यूरो चीफ इमरान खान 
टॉप ऑफ़ द लखनऊ समाचार सेवा 
जितनी बड़ी कार चोरी उतनी जल्दी खुलासा 
आदर्श व्यापार मण्डल ने पुलिस टीम को किया सम्मानित लखनऊ में अब तक हुई कारो की सबसे बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा महज़ 24 घंटो के भीतर करते हुए कार चोरो के हाईटेक गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर महानगर की कार बाजार से एक साथ चुराई गई 8 लग्ज़री कारो मे से चार कारे बरामद कर ली है। महानगर मे कनक कार बाजार मे कार चोर गिरोह ने एक ही रात मे कार बाज़ार मे खड़ी आठ गाड़िया चुरा कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी थी । पुलिस ने भी चोरी की इस घटना को चुनौती के रूप मे लिया और पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगाने वाली कारो की इस बड़ी चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले गिरोह का सुराग लगा लिया। कार बाज़ार से चोरी हुई 8 लग्जरी गाड़ियों में से 4 गाड़ियां बरामद कर ली हैं । बरामद हुई गाड़ियो मे बीएमडब्ल्यू, ऑडी, इंडोवर और आई ट्वेंटी गाड़ियां अब पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस ने 2 कार चोरो को भी धर दबोचा है हालाकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कार चोरो ने कार बाज़ार से गाड़िया चुरा कर केजीएमयू की पार्किग मे खड़ी कर दी थी पुलिस ने चोरो की निशान देही पर चार गाड़िया केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल की पार्किंग से बरामद की है। बताया जा रहा है किं महानगर पुलिस ने अन्य गाड़ियों की लोकेशन को भी ट्रेस कर लिया है पुलिस का दावा है कि बाकी बची चार गाड़िया भी जल्द बरामद होगी ।
आपको बता दें कि महानगर थाना क्षेत्र स्थित बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास कनक कार बाजार में मंगलवार को चोरों ने एक्सयूवी ,इनोवा और बीएमडब्ल्यू सहित 8 गाड़ियों पर अपना हाथ साफ किया था । कार बाजार में हुई लग्जरी गाड़ियों की चोरी की बड़ी वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश भी देखने को मिला था । कार बाजार के मालिक, कासिफ के मुताबिक चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से मेन गेट का ताला तोड़ा और अलमारी तक पहुंचे अलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर लॉकर में रखी गाड़ियों की चाबियां निकाल कर 8 लग्जरी गाड़ियां चुरा ले गए थे। कार बाज़ार से आठ गाड़िया चुराने वाले चोरो मे से दो चोरो पावर हाउस कालोनी काकोरी के रहने वाले राम जी षुक्ला उर्फ ष्याम जी । राजा बिहार कालोनी धोबिया बाबा मंदिर के पास दुबग्गा ठाकुरगंज के रहने वाले दीपक चाौरसिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कार चोरो के इस गैंग मे 5 सदस्य षामिल थे गैंग के कुछ लोगो काकोरी के जागर्स पार्क के पास किराए के मकान मे रहते थे और यहीं पास के एक होटल मे मुलााकात कर चोरी की योजनाए बनाते थे। बताया जा रहा है कि कनक कार बाज़ार से एक ही रात मे कार चोरी करने वाला गिरोह इतना षातिर गिरोह है कि चोरी करने के लिए दिन मे जब ये लोग रैकी करते थे तब भी ये ख्याल रखते थे कि गिोह का कोई भी सदस्य किसी सीसीटीवी कैमरे की जद मे न आए । षातिर कार चोर चोरी के दौरान ये सुनिष्चत करते थे कि जहा वो चोरी कर रहे है वहा कोई कैमरा तो नही लगा है यदि आसपास कोई कैमरा लगा भी होता था तो कैमरा और उसका डीवीआर भी चोरी कर लेते थे ताकि चोरी का सुबूत बाकी न रहे। पुलिस से एक कदम आगे चलने वाले चोर जितने भी चालाक क्यूं न हो लेकिन लखनऊ की कार बाज़ार से 8 गाड़ियो की चोरी इन चोरो को भारी पड़ गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चोरी की इस बड़ी वारदात के खुलासे के लिए जिस तरह से पुलिस को सख्त निर्देष दिए उसी तेज़ी से पुलिस ने अपने कप्तान के आदेष का मान रखते हुए पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निषान लगाने वाले चोरो को 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा एसपी ट्रान्सगोमती ने भी बड़ी परिश्रम करते हुए 2 अपराधियो को सलाखों के पीछे भेजा